गृह कलह से तंग लिपिक ने ट्रेन से कटकर गंवाई जान





जालौन। जहां एक ओर शासन अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की मानसिक, शारीरिक रोगों से बचाव के लिए कैम्प लगाते है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी इन रोगों से मुक्ति न पाकर मौत को गले लगाते है।

 मामला जनपद जालौन का है जहां जिलाधिकारी कार्यालय में सहायक लिपिक के पद पर तैनात विकल गुप्ता ने गृह कलह से उब कर उरई के अजनारी फाटक पर ट्रेन से काटकर आत्महत्या कर ली। वहीं काफी मशक्त के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पायी।

जहां एक और शासन अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए तनाव से मुक्त करने के लिए तरह-तरह के कैम्प लगाते है वहीं यह कैम्प यह खोखले साबित हो रहे है। इन कैम्पो का लाभ कर्मचारियो को नहीं मिल पा रहा है, अब देखना यह है कि क्या और भी कर्मचारी भी इस समस्या के लिए मौत को गले लगाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post