जालौन। जहां एक ओर शासन अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार
की मानसिक, शारीरिक रोगों से बचाव के लिए कैम्प लगाते है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी इन
रोगों से मुक्ति न पाकर मौत को गले लगाते है।
मामला जनपद जालौन का है जहां जिलाधिकारी
कार्यालय में सहायक लिपिक के पद पर तैनात विकल गुप्ता ने गृह कलह से उब कर उरई के अजनारी
फाटक पर ट्रेन से काटकर आत्महत्या कर ली। वहीं काफी मशक्त के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त
कर पायी।
إرسال تعليق