लखीमपुर मे सड़क किनारे मिला शव



लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना धौरहरा क्षेत्र में सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर घटनानस्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चले कि ग्राम पंचायत घुरघुट्टा बुजुर्ग के मजरा कोरियाना निवासी रामरुप का शव ग्राम टीकादासपुरवा में सडक किनारे पड़ा मिला। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे मिले शव से थोडी दूर मृतक की साईकिल भी पडी मिली है। मृतक रामरुप के पुत्र सतीश के मुताबिक उसने मुन्ना नामक व्यक्ति व अपनी माँ पर हत्या करके शव सड़क पर फेंके जाने की बात कही है। क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।


Post a Comment

أحدث أقدم