लखीमपुर मे पिंजड़े मे कैद हुई बाघिन



लखीमपुर-खीरी। जिले मे कई लोगों को अपना निवाला बना चुकी एक मादा टाइगर को गुरुवार को वन विभाग द्वारा पिंजड़े मे कैद कर लिया गया। वन विभाग की टीम ने मादा टाइगर को ट्रैंकुलाइज़ करके पकड़ा है। 


बताते चले कि यह बाघीन काफी समय से दुधवा नैशनल पार्क से निकलकर जिले के पलिया क्षेत्र मे रिहायशी इलाकों मे कई लोगो का शिकार करके उन्हे अपना निवाला बना चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीणों मे बघिन की दहशत व्याप्त हो गई थी। 


बीती शाम वन विभाग की टीम ने मादा टाइगर को ट्रैंकुलाइज़ करके उसे पकड़ लिया और दोबारा से दुधवा नैशनल पार्क के जंगल मे छोड़ दिया गया है। पूरी खबर देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देखें पूरा वीडियो।


https://youtu.be/t3V-4CIASTQ

Post a Comment

أحدث أقدم