बाघ ने अधेड पर किया हमला, हालत गंभीर

 


लखीमपुर - खीरी। जिले की गोला कोतवाली क्षेत्र मे आज बाघ ने एक अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर दिया , जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया , जहाँ उसकी गम्भीर हालत के चलते उसे जिला चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया है।


घटना जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुंधिया की है , जहाँ का निवासी 50 वर्षीय रामऔतार सतनाम के खेत में काम करने जा रहा था। तभी अचानक पीछे से आये बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।


उसकी चीख पुकार सुनकर खेत मालिक और घायल का साला ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचा ,तब शोर सुनकर बाघ उसे छोड़कर जंगल के अन्दर भाग गया। 


बाघ के हमले से अधेड़ के सर , पेट , पीठ तथा पांव में चोटें आयी हैं। आनन फानन में खेत मालिक उसे अपनी निजी कार से गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये , जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देख कर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم