लखीमपुर खीरी। जिले में आज अचानक एक स्कूल वैन में आग लग गयी, जिससे वहां हड़कम्प मच गया। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल के बच्चे उस वैन में मौजूद नहीं थे।
जिले की पसगवां कोतवाली के जसमड़ी में बने अमर निशा इंटर कालेज की मारुति वैन पास के गांव नरदी में स्कूल का प्रचार करने गई थी , जिसमें चार लोग सवार थे। तभी वैन में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी ।
वैन सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग की लपटें इतनी प्रचण्ड थीं कि थोड़ी ही देर में पूरी वैन ने आग पकड़ ली और धू धू कर जल गयी । ग्रामीण फायर ब्रिग्रेड को फोन करते रहे , लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वैन काफी जल चुकी थी।
बताते चलें कि स्कूलों में अवैध तरीके से एलपीजी से चलने वाली से बैन चल रही है , लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । इस तरह से कभी भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है , लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लेकिन यदि तरह की कोई घटना बच्चों के साथ घटी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। यह एक सोचनीय विषय है।
Post a Comment