CAA के समर्थन में निकाली पदयात्रा


लखीमपुर खीरी । शहर आज भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो उठा ।शहर  में CAA के समर्थन में लोक जागरण मंच के बैनर तले आज एक विशाल पदयात्रा निकाली गयी । इस पदयात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी एस राठौर रहे । यह यात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर निकली । इस पद यात्रा में हजारों लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गयी इस पदयात्रा का मुख्य आकर्षण लगभग 300 फ़ीट का अपना भारतीय तिरंगा रहा । बच्चे बूढ़े जवान , सब अपने हाथों में CAA के समर्थन में लिखी हुई तख्तियां पकड़े भारत माता की जय के नारे बुलन्द कर रहे थे। इस पदयात्रा में विभिन्न समुदाय के लोगों , महिलाओं व स्कूली बच्चों सहित लगभग 35 संगठन शामिल हुये ।

Post a Comment

أحدث أقدم