गृहस्वामी को गन प्वाइंट पर लेकर लूट और पिटाई के बाद बदमाश फरार


ईसानगर खीरी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही मल्लापुर के  सरावल गांव में एक घर मे घुसे सशस्त्र बदमाशों ने गृहस्वामी को गन प्वाइंट पर लेकर घर लूट लिया। बदमाशों ने गृहस्वामी को चारपाई से बांधकर बंदूक की बट से पिटाई भी की। इसी गांव में एक अन्य ग्रामीण  के घर में घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा लौकाही गांव में तीन घरों से भी चोरों ने हजारों रुपए की कीमत का सामान पार कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचनाएं दी हैं। ईसानगर थाना क्षेत्र के सरावल गांव में कप्तान पुत्र बाबू के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर में चारपाई पर सो रहे कप्तान को बंदूक के निशाने पर ले लिया और कप्तान को उसी चारपाई से बांध दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने बंदूक के बट से उसकी पिटाई भी की। बदमाश कप्तान के घर से 8,000 रुपए नकद, जेवर,कपड़े,बर्तन व राशन समेत एक मोबाइल और सोलर बैट्री लूट ले गए। इसके अलावा चोरों ने सरावल गांव में ही अशरफ अली पुत्र रज्ज़ाक के घर से साढ़े पांच हजार रुपए की नकदी,तीन साइकिलें,जेवर और एक मोबाइल फोन पार कर दिया। ईसानगर थाना क्षेत्र के ही लौकाही गांव निवासी प्यारेलाल पुत्र महादेव के घर से चोर 4,000 रुपए की नकदी,एक मोबाइल फोन और बेटी के दहेज के बर्तन उड़ा ले गए। लौकाही गांव के ही होली पुत्र रतन के घर को निशाना बनाकर चोर 12,000 रुपए की नकदी समेत बर्तन व गृहस्थी का सामान चुरा ले गए। लौकाही में ही चोरों ने हरनाम पुत्र छोटेलाल के घर से एक मोबाइल फोन चोरों ने पार कर दिया। गुरुवार को पीड़ितों ने थाना ईसानगर पहुंचकर घटनाओं की सूचना दी। एसएचओ ने पीड़ितों को घटनाओं के खुलासे और बरामदगी का भरोसा दिया है। 

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट 

Post a Comment

أحدث أقدم