डीएम के साथ खाना खाकर खुश हुए स्कूली बच्चे


लखीमपुर खीरी। ग्रामीण क्षेत्रों में इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा के प्रथम आधुनिक केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चें आश्चर्यचकित एवं उत्साह से अहलादित हो गये, जब उन्होनें अपने प्रेरणास्त्रोत को अपने बीच अचानक पाया। इन बच्चों में से कई तो ऐसे है जो खुद वह (आई.ए.एस.) बनने की तमन्ना रखते है जो उनके सम्मुख खड़े थे। जी हां बात जनपद के जिलाधिकारी लखीमपुर शैलेन्द्र कुमार सिंह की है, जो मंगलवार को जनपद के तहसील मितौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीएम स्वयं कक्षाओं में पहुंचे तथा उन्होनें पठन पाठन की स्थिति को देखा। उन्होनें बच्चों से उनकी भविष्य की तैयारियों एवं तमन्नाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें संदेश दिया कि यदि भविष्य में सम्मान के साथ सिर उठा कर चलना है कि तो अभी सिर झुका कर पढ़े। इसके उपरांत डीएम सीधे बच्चों के छात्रावास पहुंचे जहां उनके रहन-सहन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें मुख्य रूप से छात्राओं के छात्रावास में मिल रही सुविधाओं एवं उसकी सुरक्षा हेतु किये गये उपायों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें बच्चोें को मिलने वाली नाश्ते, भोजन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हासिल की। यह भी रोचक है कि उन्होनें केवल भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ही नही प्राप्त की बल्कि मेस में जाकर बच्चों के साथ स्वयं भी डायनिंग हाल में भोजन किया। डीएम के साथ भोजन करते हुए बच्चों ने डीएम के साथ बहुत सारी बातचीत की। उन्होनें डीएम पद की गारिमा, ग्लेमर, प्रतिष्ठा आदि के बारें में भी जानकारी प्राप्त की तथा डीएम के रूप में कार्य करते हुए कार्य की स्थितियों, चुनौतियों उनसे निपटने की तैयारियों आदि के बारे में खुलकर बातें की।  डीएम ने विघालय के प्राचार्य को छात्रावास में रहने वाले बच्चों की सुविधाओं एवं सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। इस दौरान विघालय के उप प्राचार्य समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post