लखीमपुर-खीरी। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं एसपी पूनम की उपस्थित में आयोजित हुई।
बैठक में सार्वजनिक सेवा यानों से हुई दुर्घटनाओं, जिला विद्यालयी यान परिवहन सुरक्षा नियमावली, विद्यालयों में सडक सुरक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किये जाने, सडक दुर्घटनाओं में घटित होने पर त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाते समय क्रमशः हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा गन्ना ढुलाई के दुष्प्रभाव, ब्लैक स्पाट एवं विशेष सडक सुरक्षा सप्ताह दिनांक 11 जनवरी 2020 से 17 जनवरी 2020 तक आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम पर अध्यक्ष द्वारा जारी कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। चीनी मिल प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि गन्ना ढुलाई में लगे वाहनों पर रिफलेक्टर टेप अवश्य लगाये जाय एवं बिना पंजीकृत ट्रालियों द्वारा गन्ना ढुलाई पर रोक लगायी गयी। स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गयी है तथा जो वाहन 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है ऐसे वाहनों के संचालन पर स्कूल में तत्काल रोक लगायी जाय एवं उसके वाहन स्वामित्व अन्तरण की कार्यवाही की जाय, अन्यथा स्कूल प्रशासन इसके लिए स्वतः जिम्मेदार माना जायेगा और तद्नुसार उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ए.के.चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, अधिशाषी अभियन्ता एन0एच0ए0आई0 एवं पी0डब्लू0डी0, जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका आर.आर.अम्बेश, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक लखीमपुर डिपो, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)बी.के.सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) राकेश कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, अपर जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार, प्रबन्धक अजमानी इण्टरनेशनल कालेज एवं प्रबन्धक सिटी मान्टेसरी स्कूल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ प्रशासन बी0के0 सिंह ने किया।
Post a Comment