मोहम्मदी-खीरी। पोलियो को मूल रूप से खत्म करने के लिये सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मोहम्मदी ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालयो में बने बूथो पर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने की व्यवस्था की गयी थी। प्राथमिक विद्यालय गुलरिया परवस्त नगर बूथ का उदघाटन मोहम्मदी ब्लाक से हिन्दी के एआरपी आशीष मिश्रा के द्वारा बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर किया गया। बूथ पर बच्चो को ड्राप पिलवाने आई महिलाओ को ड्राप के लाभ से अवगत कराया तथा तमाम अन्य बूथो पर जाकर लोगो जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने के लिये प्रेरित किया।मोहम्मदी ब्लाक के बालिका शिक्षा के ब्लाक नोडल समन्वयक भी है। जिनकी मेहनत एवं लगन के चलते ब्लाक क्षेत्र में बालिका शिक्षा रोज एक नई ऊंचाईयो को छू रही है। श्री मिश्रा के द्वारा हर सरकारी योजना चाहे वो मतदाता जागरूकता अभियान हो या बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ की मुहिम हो या स्वच्छता अभियान हो में वो बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ साथ बालिकाओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण हो सभी आगे रहने तथा विभाग में नए नवाचारो के लेकर विभाग के उच्चाधिकारियो तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्मानित भी किये जा चुके है। इनके पोलियो भगाओ अभियान में लगने से ड्राप पिलाने का ग्राफ भी बढ़ेगा।
मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट
Post a Comment