जी.जी.आई.सी. का वार्षिकोत्सव सम्पन्न


लखीमपुर खीरी । नगर के राजकीय कन्या इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने तथा पठन-पाठन के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 शालिनी दुबे की ‘‘ज्ञान ज्योति’’ पात्रिका के प्रकाशन हेतु प्रशंसा की और कहा कि इस पात्रिका के माध्यम से विद्यालय की प्रगति के बारे में आमजन को भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, ईश वंदना, स्वागत गीत, संस्कृत नृत्य नाटिका, अंग्रेजी नाटक ‘‘यूज सेपरेट डस्टबिन एण्ड एवाइड प्लास्टिक’’ व राजस्थानी एवं थारू नृत्य सहित अनेक रंगारंग शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रूबी मिश्रा व इण्टरमीडिएट में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं पूजा देवी, स्वाति शुक्ला, खुशबू जायसवाल को डीएम ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ उन्होनें विद्यालय के पात्रिका ‘‘ ज्ञान ज्योति ’’ का विमोचन किया। इसी के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं डाॅ. शशि तिवारी, मंजू बाला, सोनी, मुद्रिका मिश्रा, रंजना वर्मा द्वारा विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 शशि तिवारी एवं रितु वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रचार्य, डायट डाॅ. ओपी गुप्ता, डीआईओएस डाॅ.आर.के.जायसवाल, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एडीआईओ विपिन कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्या शालिनी दुबे के साथ विद्यालय के भूतपूर्व छात्रा मणि मिश्रा के साथ भी काफी संख्या में मौजूद रही।

Post a Comment

أحدث أقدم