निघासन-खीरी।विकास खंड निघासन में डोंगल सिस्टम न चालू होने से नाराज प्रधानो का प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला।सिस्टम चालू करवाने के लिये विधायक ने उच्चाधिकारियो को कराया अवगत। विकास खंड निघासन में डोंगल सिस्टम न चालू होने से नाराज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा से मिले और उन्हे ग्राम पंचायत में आने वाली समस्यावो से अवगत कराया कि सिस्टम न चालू होने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य बाधित हो रहे है।जिस पर विधायक शंशाक वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ को फोन कर अवगत कराया।इस दौरान रामकुमार मौर्यएध्रुव वर्माएरमेश लोधीएरमाकांत गौतमएयशपाल सिंहएमनोज पान्डेयएकेडी वर्माएरामपाल मौर्याए बलभद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट
إرسال تعليق