प्रधानो ने डोंगल सिस्टम चालू करवाने की मांग रखी


निघासन-खीरी।विकास खंड निघासन में डोंगल सिस्टम न चालू होने से नाराज प्रधानो का प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला।सिस्टम चालू करवाने के लिये विधायक ने उच्चाधिकारियो को कराया अवगत। विकास खंड निघासन में डोंगल सिस्टम न चालू होने से नाराज  ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा से मिले और उन्हे ग्राम पंचायत में आने वाली समस्यावो से अवगत कराया कि सिस्टम न चालू होने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य बाधित हो रहे है।जिस पर विधायक शंशाक वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ को फोन कर अवगत कराया।इस दौरान रामकुमार मौर्यएध्रुव वर्माएरमेश लोधीएरमाकांत गौतमएयशपाल सिंहएमनोज पान्डेयएकेडी वर्माएरामपाल मौर्याए बलभद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट 

Post a Comment

أحدث أقدم