सवा सौ भेड़ें लूट ले गये नकाबपोश बदमाश


निघासन-खीरी। दर्जन भर नकाबपोश असलहाधारी बदमाशो ने खराब  मौसम के चलते अंधेरे का फायदा उठाते हुए पशुबाड़े में बंधी सवा सौ भेड़े लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने पशु पालकों की जमकर पिटाई कर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। शोर शराबा सुन मौके पर एकत्र हुए लोगो की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से बदमाशों की काफी खोजबीन की लेकिन काफी तलाश के बाद भी सफलता हाँथ नही लगी।करीब छह लाख की कीमत की सवा सौ भेड़ो की लूट से गांव सहित आस पास के लोगो मे भय का माहौल बन गया है। फूलबेहड़ थाना के तेतारपुर निवासी सुशील कुमार,राम मूर्ति, रामलखन, संजय ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह कई वर्षों से यहाँ के शीतकालीन में रुकते है और पड़ोस के जंगल मे अपनी भेड़े चराते है। बीते एक माह पूर्व वह यहाँ आये थे और नियमित जंगल नम्बर 11 व सौंना  कला के जंगल मे उन्हें चराने जाते थे। गुरुवार शाम वह लौट कर आये और सभी भेड़ो को पशुबाड़े में बंद कर मौसम खराब होने की वजह से एक साथ जाकर सो गए थे। दिए बयानों में यह भी बताया कि रात तकरीबन एक बजे दो पिकअप आकर उनके सामने रुकी और उसमें तकरीबन दर्जन भर बदमाशो ने आकर उन्हें असलहे के दम पर बंधक बना लिया। कुछ समय बाद दो बदमाशों ने उन्हें एक पास रोके रखा और अन्य साथियों ने पशुबाड़े से भेड़ो को निकाल कर पिकअप में लादना शुरू किया। भेड़ो के लादे जाने का विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बीस मिनट का समय गवा कर बदमाशों ने इस दौरान करीब सवा सौ बड़ी बडी चिंहित कर भेड़ो को लाद लिया और दोनों पिकअपो को स्टार्ट कर खड़ी कर दी। सभी बदमाश उसमे सवार हो गए कुछ दूर पिकअप निकलने के बाद वह दोनों बदमाश भी भाग कर उन्ही में शामिल हो फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया तो काफी देर बाद गांव वाले शोर शराबा सुन पहुँचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के पुलिस स्टेशनों को सूचना देते हुए उनकी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।इस बावत कोतवाली निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर गया था। गांव वालों के साथ काफी दूर तक उनकी तलाश की थी। पीड़ित पशु पालकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। घटना के खुलासे के लिये टीम का गठन कर लगाया जाएगा।

असलहे के दम पर लूटी गई सवा सौ भेड़ो में 9 भेड़ो के शव कोतवाली पुलिस ने सदर कोतवाली के लिलौटीं नाथ मंदिर के पास से निकले नाले निकट से बरामद किये हैं। जो कि तेज गति से वाहन ले जाने व सीमा से अधिक भरने के कारण पिकअप में मरने के बाद फेक दी गई है।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم