खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ली बच्चों की क्लास


ईसानगर खीरी। ब्लॉक ईसानगर  में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को परखते हुए कक्षा में शिक्षण कार्य किया। वहीं स्कूल में मौसम खराब होने के कारण बच्चों की संख्या कम देख कर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
ईसानगर क्षेत्र में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा ने संविलियन विद्यालय मटरिया व प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल पकरिया का औचक निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। साथ ही कक्षा में शिक्षण कार्य कर बच्चों को कई विषयों की जानकारी दी। इस दौरान सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम देख खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्रों को अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिये। इस दौरान खंडशिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा ने स्कूल में मौजूद बच्चों से खेल सामग्री का प्रयोग होने न होने के सम्बंध में भी पूंछतांछ करते हुए अध्यापकों से प्रतिदिन खेल सामग्री बच्चों को उपलब्ध करवाने का भी सुझाव दिया।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट 

Post a Comment

أحدث أقدم