मोहम्मदी खीरी। नगर में अंबेडकर चौराहे पर धम्म ध्वज दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। अंबेडकर चौराहा पर धम्म ध्वज दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें भिक्षुक गण आचार्य उपासकगण एवं आम लोग भी मौजूद रहे। बौद्ध धर्म दिवस पर यात्रा अंबेडकर पार्क से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए मोहल्ला इस्लामाबाद पर पहुंचकर पुनः अंबेडकर पार्क पर पहुची जहां ध्वज यात्रा का समापन किया गया।कार्यक्रम में बौद्ध सभा के जिलाध्यक्ष रामनाथ गौतम अंबेडकर मेमोरियल संस्थान के जिला अध्यक्ष संघपाल जोहर अरविंद गौतम उदयवीर आजाद जगदीश भारती अटल नंदलाल गौतम किशोरी लाल गौतम अमर कुमार सील प्रिय गौतम धीरज गौतम कल्याण सिंह मनोज कुमार कौशल किशोर कमल किशोर अनिल बबलू गौतम राम आसरे मित्र नरवीर राज राज किशोर राज राजेश कुमार गौतम लाल बहादुर भगवान बीपी जोहर सहित अन्य धम्म समाज के लोग मौजूद रहे।
मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट
Post a Comment