मोहम्मदी खीरी । अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोहम्मदी पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गोमती मोड़ तिराहा मोहम्मदी से एक कंटेनर में से 94 केनों में छिपाकर हरियाणा से लाई जा रही करीब 10 लाख रुपये कीमत की 5000 लीटर अवैध मिश्रित शराब बरामद कर दो शातिर अभियुक्तों को धर पकड़ा गया। पुलिस ने बताया पकड़े गए अभियुक्तों में नसीब पुत्र दयानंद निवासी ग्राम रूखी गोहाना थाना बरौदा जनपद सोनीपत हरियाणा व दीपक पुत्र शमशेर निवासी जनपद गुडगांव हरियाणा के है पुलिस ने जिनके पास से करीब दस लाख रुपए के 94 केन, एक अदद छोटा कंटेनर बरामद किया है पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी आपकारी निरिक्षक पंकज विवेक यादव उप निरीक्षक संतोष यादव एस आई मुस्ताक वसीम हाशमी अयाजउद्दीन अजय कुमार देवेंद्र यादव जैनेंद्र शर्मा दिलीप यादव अवधेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।
मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट
إرسال تعليق