ईसानगर खीरी।कस्बे की इलाहाबाद बैंक की शाखा में ग्राहकों से अभद्रता करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत कुछ सप्ताह पहले जहां एक बीजेपी नेता के साथ अभद्रता की गई वहीं गुरुवार को क्षेत्र के एक प्रधान प्रतिनिधि पर बैंक में मौजूद गार्ड ने पहले तो कॉलर पकड़कर गालियां दी फिर बंदूक तानकर बैंक के बाहर कर दिया। जिससे आहत ग्राहकों में रोष व्याप्त हो गया। ईसानगर कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे ग्राम पंचायत मूडी के प्रधान प्रतिनिधि रामकृपाल यादव अपनी लिमिट का फॉर्म भरने के लिए बैंक पहुँचें जहां मौजूद बैंक के गार्ड ने इनको तत्काल बैंक से बाहर निकलने की बात कह बातों बातों में कॉलर पकड़ लिया। जिससे दोनों में कहासुनी बढ़ गयी। इसी बीच गार्ड ने अचानक रामकृपाल पर बंदूक तानकर बैंक के बाहर कर दिया। हांलाकि इसके बारे में कुछ देर बाद शाखा प्रबंधक को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने गार्ड को फटकार लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि से माफ़ी मंगवाकर मामला रफा दफा कर दिया।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment