निघासन -खीरी।भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के प्रधानपति ने खिचड़ी भोज के आयोजन के साथ कम्बल भी वितरित किए हैं।क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूड़ाबुजुर्ग के प्रधानपति रमेश कुमार लोधी द्वारा खिचड़ी भोज के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार लोधी की अध्यक्षता में किया।कार्यक्रम के एक दिन पूर्व से चल रहे रामचरित मानस पाठ के समापन के बाद ग्राम पंचायत के लगभग सात सौ एक गरीब व बुजुर्गो को कम्बल तथा तीन सौ एक महिलाओं को शॉल भेंंट किया।इसके अलावा खिचड़ी भोज में शामिल हुए एक सौ एक साधू संतों को भी कम्बल भेंट किया।ग्राम प्रधान के इस नेक काम को क्षेत्र के लोगों ने सराहा है।प्रधानपति ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष की भांति पांचवीं बार क्षेत्र के गरीब व जरुरतमंदों को कम्बल खिचड़ी भोज के कार्यक्रम पर कम्बल व शॉल वितरित किए हैं।
निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट
إرسال تعليق