सड़क किनारे दिखा बाघ


मोहम्मदी-खीरी। रेहरिया पुलिस की गश्त के दौरान  जगल में रोड के किनारे  पेड की जड पर बाघ बैठा दिखा। रात्रि गश्त के दौरान साहबगंज के घने जंगल के पास रोड  के किनारे पेड की जड  पर बैठा बाघ  देखकर घबरा गये जो कि शिकार करने की फिराक से दिखा।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस रात्रि में गश्त करते हुए साहब गज गाँव जा रहे थे कि अचानक उन्हें बाघ की आहट दिखी तो उन्होंने देखा कि बाघ शिकार के इन्तजार में पेड की जड पर बैठा है  यह देखकर तुरन्त उन्होंने साहब गज गाँव  पहुँच कर जगल के पास में बने झोपड़ी के घर में रह रहे महिलाओं व बच्चों व उसके मवेशी जो बाहर ही थे जिन्हें अंदर करया गया। काफी देर तक शेर चहल कदमी करता रहा जिससे सुरक्षा की दृष्टि से चौकी रेहरिया टीम मौके पर तत्पर रही।

मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم