ईसानगर खीरी। ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा खमरिया में लंच के बाद शुरू हुए लेनेदेन के दौरान पीछे के हिस्से में अचानक शार्ट सर्किट के आग लग गयी। तेज लपटों को देख ग्राहकों के साथ साथ बैंक कर्मी भी अफ़रातफ़री में बाहर की ओर भागने लगे। इस दौरान बैंक के मुख्य गेट पर जड़े ताले को देख सबके होश उड़ गए। किसी तरह धक्का मुक्की में ताला खुला इसके बावजूद भी भीड़ ने चैनल को तोड़ते हुए बाहर निकलकर राहत की सांस ली। इस बीच एक शिक्षिका सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सोमवार को इलाहाबाद बैंक की शाखा खमरिया में लंच के बाद शुरू हुए लेनदेन के दौरान बैंक के पिछले हिस्से में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते केबिल में तेज लपटे निकलने लगी जिसे देख बैंक में मौजूद करीब तीन दर्जन महिला पुरुष ग्राहकों में अफ़रातफ़री मच गई। आग को देख सभी लोग मुख्य गेट की तरफ भागने लगे जहाँ जड़े ताले को देख सबके रोंगटे खड़े हो गए। इस बीच बैंक में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने किसी तरफ ताला खोल तो दिया पर पूरा चैनल खोलने में नाकाम हो गया। जिससे बैंक के अंदर खड़े लोगों ने चैनल को खींचकर तोडते हुए बाहर निकलने लगे। इस बीच धक्का मुक्की में रमेश कुमारएपुष्पादेवी निवासी भैसईहाएश्यामू एभीमा सिंगावरएकल्लू खड़वामीतमऊएझब्बू लाल हरदासपुरएराजकिशोरएनीलम देवीएराधिका देवी सुजावलपुर सहित ईसानगर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल गौरा में तैनात शिक्षिका पूनम देवी घायल हो गयी। जो किसी तरह बाहर निकलकर राहत की सांस ली। वहीं इस दौरान बैंक कर्मी विजय यादव ने सक्रिय होकर मेन सप्लाई बन्द कर जलते हुए तारों पर काबू पाया।
बैंक में बाधित हुआ कार्य
बैंक में अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से बैंक में कम्यूटर चलने बंद हो गए। जिससे लेनदेन का कार्य बाधित हो गया। इस दौरान बैंक कर्मी डरे सहमे बैंक के अंदर जरूरी सामान को सहेजते नजर आये। वहीं बाहर निकले करीब तीन दर्जन लोगों ने डरे सहमे नजर आए। कुछ लोगों ने बताया कि कुछ समझ मे ही नही आया सब गेट की तरफ भागने लगे उसी की वजह से लगभग आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें भी आई वहीं इस दौरान जो किसी तरह बैंक से निकल पाया वह भागने में ही अपनी भलाई समझी।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment