निघासन-खीरी।90 किलो गन्ने की घटतौली पकड़े जाने से गन्ना किसानों ने क्रय केंद्र पर जमकर हंगामा किया।घटतौली की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम के आदेश पर पहुचे नायब तहसीलदार ने भी कांटा चेक किया। कांटे में अंतर मिलने से तौल लिपिक को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम ओपी गुप्ता ने लिपिक के खिलाफ जाँच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया है। लुधौरी के उत्तम सिंह सोमवार को अपनी ट्राली गुलरिया चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र रानीगंज लेकर गए थे। ट्राली कांटे पर चढ़ाते ही लिपिक ने गन्ने का वजन बताया तो उसमें तकरीबन 90 किलो का फर्क निकला।शक होने पर दूसरी ट्राली का वजन किया गया और उसे ले जाकर नजदीकी धर्म कांटे पर वजन किया गया तो फिर उतना ही अंतर मिला। कांटे में अंतर मिलने से नाराज किसानों ने लिपिक को काटे से दूर रहने की हिदायत देते हुए घटतौली की सूचना एसडीएम को दी।किसानों की सूचना को ध्यान में रखते हुए नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक सहित मौके पर पहुँच कर किसानों को शांत कराया और अपने समक्ष गन्ने की ट्राली का वजन किया इसके साथ ही अपनी सरकारी वाहन का वजन कर दोनों को धर्म कांटे पर ले जाकर तौला गया।जिसमें भी अंतर मिलने से गन्ना किसानों का गुस्सा परवान चढ़ गया और किसानों ने तौल लिपिक को लेकर तहसील पहुंच कर कार्यवाही की मांग की। इस सम्बन्ध में नायब तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर ने बताया की किसानों की शिकायत पर कांटे की जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट बना कर भेजी जाएगी। केन मैनेजर एसजी शाही ने बताया कि घटतौली का आरोप गलत है। जांच के दौरान ट्राली का वजन कई धर्म काटो पर हुआ है जहाँ भी अंतर पाया गया है। जब धर्म कांटो में अंतर है तो क्रय केंद्र के कांटे में अंतर भी आ सकता है अगर कांटे में कोई दिक्कत है तो उसे सही कराया जाएगा।
निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट
Post a Comment