मोहम्मदी-खीरी। बरबर पसगवां मार्ग पर ग्राम कुइयाखेड़ा के निकट बनी पुलिया बीच में महीनो से टूटी पड़ी है जिसके चलते रोज ही छोटी-बड़ी दुर्घटनायें घटित हो रही है लेकिन जिम्मेदार आंखे मूंदे है। बरबर से जहानीखेड़ा मार्ग तो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा ही रहा है साथ ही कस्बे के लिंक मार्ग भी अपने को लूटे जाने की कहानी बया कर रहे है। बरबर से पसगवां जाने वाला इकलौता प्रमुख मार्ग में ग्राम कुइयाखेड़ा के निकट बनी पुलिया पुरानी होने से पहले ही टूट गयी। बीच से टूटने के कारण रोज ही छोटी बड़ी दुर्घटनायें घटित हो रही है। जनता एवं दुर्घटनायें के शिकार हुए लोग चिल्ला रहे लेकिन जिम्मेदार है कि सुनते ही नहीं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा एवं अनदेखी का शिकार क्षेत्र के प्रमुख मार्गो की स्थिति बद से बदतर होती हो जा रही है लेकिन किसी भी जिम्मेदार की नज़र जानलेवा साबित हो रही इस पुलिया की ओर नहीं जा रही है जैसे किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा में हो।
मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट
Post a Comment