ईसानगर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर


ईसानगर खीरी। ईसानगर पुलिस  ने  कटौली पशु बाजार के पास चार शातिर अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस को इनके पास से तीन देसी तमंचे व पांच जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।
ईसानगर थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी और कैलाश यादव गश्त पर थे। इसी बीच कटौली पशु बाजार के पास कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली। दोनों उपनिरीक्षक और थाने से पहुंचे पुलिस बल ने पशु बाजार की नाकेबंदी कर दी। धीरे धीरे पुलिस टीम संदिग्धों के नजदीक पहुंच गई। अचानक चारों तरफ से घिर चुके संदिग्धों को भागने का मौका ही नही मिला। सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ गए। मौके पर ही सभी अपराधियों की तलाशी ली गई। तीन आरोपियों के पास से 315 बोर के तमंचे और पांच कारतूस भी मिले। पूंछतांछ के बाद पुलिस को पता चला कि पकड़े गए सेमरहना के सुभाष धुंधा के जगदीश नकहिया के छोटन्न कटैला पुरवा के सोबरन शातिर अपराधी हैं। जामा तलाशी के दौरान सुभाषएछोटन्न और जगदीश के पास से एक एक तमंचा और सोबरन के पास से एक चाकू बरामद हुआ। इंस्पेक्टर क्राइम घनश्याम राम ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की वांछितों की सूची में भी इन अपराधियों के नाम सम्मलित है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट 

Post a Comment

أحدث أقدم