यूनियन की अगुवाई में किसानों ने काटा हंगामा



ईसानगर खीरी। ईसानगर क्षेत्र में गोबिन्द शुगर मिल ऐरा के गन्ना सेंटर पर किसान यूनियन की अगुवाई में किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर सेंटर पर तौल बन्द कराकर हंगामा काटा इस दौरान किसानों ने किसान यूनियन के बैनर लहराकर अपना विरोध जताया। गोबिन्द शुगर मिल ऐरा क्षेत्र के गन्ना सेंटर सेमरिया में सोमवार को किसानों ने भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के बैनर तले तौल बन्द कराकर अपनी मांगों के बैनर लहराकर विरोध जताते हुए  घंटों हंगामा काटकर तौल बन्द करा दी। इस विरोध  प्रदर्शन का मुख्य कारण सेंटर पर की जा रही बिचौलियों द्वारा मनमानी से छुटकारा दिलानाएसमय से पर्ची न मिलने व ट्रांसपोर्टिंग की दिक्कतों को दूर करने की मांग करते रहे। इस दौरान सेंटर पर तौल बाधित हो गयी। तौल बाबू दिनेश मिश्र व ठेकेदार संजय दीक्षित किसानों के प्रर्दशन के आगे चुप्पी साधे बैठे रहे।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट 

Post a Comment

أحدث أقدم