लखीमपुर खीरी । ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ के साप्ताहिक पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत पेस लखनऊ द्वारा संचालित चाइल्डलाइन एवं महिला कल्याण विभाग की महिला शक्ति केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में भगवानदीन आर्यकन्या इण्टर कालेज में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर अनावरण कर किया। इसके उपरांत विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से किसी क्षेत्र में कम नहीं है इस योजना से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाकर ही समाज का समुचित विकास किया जा सकता है। आज बेटियां हर कार्य में दक्षता के साथ आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में बेटियों को लेकर पुरानी धारणाएं दूर हो रही हैं। अब समाज का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें बेटियों ने परचम न लहराया हो। डीएम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने कहा कि आज हमारी बेटियां डाक्टर, इंजीनियर के साथ ही सेना में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बेटियों के आगे बढ़ने से कई परिवारों का भला होता है। बेटियां ही परिवार को एकजुट रखते हुए समाज को बेहतर दिशा दे सकती हैं। उन्होनें कहा कि इस साप्ताहिक पखवाड़े के अन्तर्गत ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान को जिलेभर में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से शुरू किया गया है। इसके तहत अधिकारियों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को बेटियों के उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया। डीएम ने उपस्थित बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना की शपथ भी दिलाई।
बेटियां बेटों से किसी क्षेत्र में कम नहीं है: डीएम
G News Team
0
إرسال تعليق