निघासन-खीरी।ब्लाक सभागार में नागरिकता संशोधन के पक्ष में सहकारिता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता सांसद पुत्र संचालक जिला सहकारी बैंक डा०अभिमन्यु मिश्रएव जिला सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष विनीत मनार व विशिष्ट अतिथि कुलभूषण सिंह ने बारी बारी लोगों को समझाते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन अधनियम 2019 की जरुरत ही नहीं पड़ती अगर देश का धार्मिक आधार पर बंटवारा न हुआ होता।कांग्रेस की नीतियों के कारण ही देश का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ।1950 में हुए नेहरू लियाकत समझौते के अनुसार दोनो देश अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करेंगे और उन्हें अपने धर्म के सम्मान और रक्षा की पूरी छूट दी जायेगी।लेकिन पाकिस्तान में ये समझौता पूरी तरह फेल हो गया।1947 में पाकिस्तान में जहां अल्पसंख्यकों की संख्या 23 थी वो 2011में मात्र 3ण्7ःरह गई।इस लिये पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रुप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों हिंदूए सिखएबौद्धए जैनएपारसीए ईसाईए के हितों की रक्षा के लिये नागरिकता ;संशोधनद्धअधनियम 2019 लाया गया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्यएनागेंद्र सिंह सेंगरए प्रज्ञानन्द श्रीवास्तवए हरीश पाण्डेयए रतीराम लोधीए अशोक वर्माएश्रीराम भार्गवए हरिशंकर वर्माएकौशल चतुर्वेदीए सुरेंद्र लोधीएप्रधान रामकुमार मौर्यए हरीश पटेलएदिलीप जयसवालएअनुज वर्माएहरिशंकर शर्माएआदि भाजपा कार्यकर्ता समेत काफी लोग मौजूद रहे।
निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट
Post a Comment