किसानों के गन्ना तौल के लिए की बेहतर व्यवस्था



निघासन खीरी ।बिलरायांं चीनी मिल के जीएम सुशील कुमार गौड़ के आदेशों पर खरे उतरते हुए चौधरी पुरवा सेन्टर के तौल बाबू हरेंद्र कुमार ने किसानों के गन्ने के तौल की बनाई बेहतर व्यवस्था किसानों ने की खुशी जाहिर।बैलराया चीनी मिल के ढखैरवा रोड स्थित चौधरी पुरवा सेन्टर की बिगड़ी व्यवस्था को हरेंद्र कुमार ने बेहतर बना कर किसानों को राहत प्रदान की है।
इससे पहले जो किसान पहले गन्ना लेकर सेन्टर पहुंचते थे उनका गन्ना बाद में तुलता थाएऔर कुछ लो बाद में ट्राली लाकर तुलवा लेते थेए लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है क्योंकि बाबू हरेंद्र कुमार ने एक डायरी बनाकर नंबर वाइज किसानों की ट्राली तोलने की व्यवस्था बनाई है जिससे किसान काफी खुश है और बाबू की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं किसानों का कहना हैए गन्ने के ताल में कोई गड़बड़ी नहीं हो रही हैं और ना ही किसी किसान से कोई विवाद हुआ है इसलिए हम लोग बैलराया मिल के जीएम सुशील कुमार गौड़ से प्रभावित है और धन्यवाद देना चाहते हैं।

निघासन से राजू गिरी की रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post