निघासन-खीरी।लुधौरी के रानीगंज क्रय केन्द्र पर बीते सोमवार को किसानों ने काटा बाबू की घटतौली की पोल खोलकर रख दी जिसकी शिकायत एसडीएम ओपी गुप्ता से की।जांच में पहुंचे नायब तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर नें खामियां पाई।नायब द्वारा धर्मकांटे और सेंटर की तौल का मिलान किया गया था सेंटर पर लगे कांटे में लगभग 90 किलो का अंतर पाया गया। तौल में सेंधमारी से आक्रोशित किसानों द्वारा किए जा रहे हंगामे को बमुश्किल शांत कराया गया था। इसी बीच लुधौरी के किसान सौरभ जायसवाल ने गुलरिया चीनी मिल के मैनेजर शाही को इस घटतौली के बाबत की जानकारी मोबाइल से वार्तालाब के जरिए देना चाही पर कांटा बाबू की तरफदारी करते हुए मैनेजर ने किसान को उल्टा ही धमकाते हुए मामले को और भी पेंचीदा बना दिया ।वायरल आडियो रिकॉर्डिंग में मैनेजर ने किसान को उसके खेत का हवाला देकर खेत मे खड़े गन्ने की फसल को लेकर धमकाता हुआ नजर आया यहीं नही किसान को धमकाते हुए यह भी कहा कि तुम अभी जानते नही हो हमें मैं दक्षिण की तरफ लगे तेरे गन्ने को सेंटर पर तौल कराने नही दूंगा कल से लेकर आना तुम गन्ने को सेंटर पर देखते है मै कुछ भी कर सकता हूँ।अभद्र भाषा शैली की वार्ता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई ।मैनेजर की धमकी से आहत किसान ने कई किसानों के साथ एसडीएम से मिले और वार्तालाप की गई ऑडियो सुनाकर शिकायत भी की। जिस पर एसडीएम ने किसानों को बताया कि केन मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह और तौल बाबू को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है ।आगे से अगर कोई भी परेशानी हो तो मुझे बताएं एसडीएम की इस कार्यशैली से नाखुश किसानों का कहना है सभी बातों को दरकिनार करते हुए एसडीएम निघासन ओपी गुप्ता ने मामले को गंभीरता से नही लिया मामले को टाल दिया है।
निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट
إرسال تعليق