ईसानगर खीरी।डब्ल्यूएचओ सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर सहित दर्ज़न भर उपकेंद्रों का निरीक्षण कर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त केंद्रों पर विधिवत टीकाकरण का कार्य होता पाया गया। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर में डब्ल्यूएचओ सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉण्पुनीत मिश्रा ने भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया साथ ही मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के उपकेंद्र उपकेंद्र मड़वा एजसवन्तनगरए समर्दा चिकवपुरवाएअंधपुर आदि गांव में निरीक्षण किया। वहीं जसवन्तनगर में प्रतिरोधक परिवारों के घर जाकर टीकाकारण कराने को प्रोत्साहित किया साथ ही टीकाकरण के महत्व को भी समझाया।इस दौरान मड़वा गांव में कई बच्चे टीकाकरण में छूटे पाए गए।जिसके लिए मड़वा की एएनएम को सही से टीकाकरण औऱ माइक्रोप्लानिंग कर रिकॉर्ड कीपिंग करने को कहा।इस दौरान अधीक्षक डॉण्बीके स्नेही ने बताया कि इस समय टीकाकरण पर सरकार का जोर है।जिसमें बच्चों ओर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ नही किया जा सकता है। इसीलिए ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।हमारे ब्लॉक में प्रतिदिन 23 सत्र लगाए जा रहे है।कार्य मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर बेतन काटने ओर प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है।इसके साथ साथ सभी विभागों जैसे पंचायतीराजए महिला बाल विकास पुस्टाहारए शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। इसके बाद सांय अबतक की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में बैठक का आयोजन किया गया।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق