निघासन-खीरी। रास्ते कुछ खतरनाक से हो जाते है जिन्हें कोई समझ नही सकता। इसी तरह रोजमर्रा किराने की दुकानों पर फेरी करने वाले लुधौरी निवासी चंदन गुप्ता को मधुमक्खियों के झुंड ने नोच डाला ।निघासन क्षेत्र के गांव लालबोझी से बाइक से घर वापस आ रहे सेल्समैन को गांव के बाहर पीर बाबा के पास मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक से धावा बोल दिया। मधुमक्खियों के इस हमले के कारण सामान से लदी बाइक भी अनियंत्रित होने लगी। सैल्समैन ने बाइक को जैसे तैसे संभालते हुए नीचे उतरा सैकड़ो की संख्या में मुंह और सिर में चिपकी मधुमखियों से बचने के लिए जोर .जोर से शोर मचाने लगा।रास्ते पर कई गुजरने वाले राहगीरों से जान बचाने की दुहाई करता रहा पर किसी ने भी इस घोर संकट से बचाने का प्रयास नही किया। वहीं गांव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित पीर बाबा स्थान के पास गांव वालों ने माचिस से गन्ने की पराली को जलाया जिससे मधुमखियों ने पीछा छोड़ा। उस सैल्समैन के लिए भगवान बनकर आये ग्रामीणों ने मधुमक्खियों के कहर से बचाने में सहायता की उसके बाद लालबोझी गांव के ही लोगों ने मुंह और सिर में प्राथमिक उपचार करके डॉक्टर से दवा दिलवाई ।लुधौरी से पहुचे परिजनों ने गाड़ी से वापस घर लेकर आये।
निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट
إرسال تعليق