मोहम्मदी खीरी ।मंगलवार शाम विरोध प्रदर्शन कर शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के विरुद्ध जीडी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है । मोहम्मदी में धारा 144 लागू है इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शांति व्यवस्था में व्यवधान पड़े जो कोई भी शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने का कार्य करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी उक्त बातें उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने अपने कार्यालय में बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी भी मौजूद रहे । उप जिलाधिकारी ने कहा गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है धारा 144 लागू है बिना प्रशासन की परमिशन के कोई भी धरना प्रदर्शन रैली जुलूस निकालना वर्जित है और जो भी ऐसा कृत्य करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का कार्य है मंगलवार की देर शाम बिना परमिशन जो जुलूस निकाला गया उस पर जांच चल रही है और इसके पीछे जो लोग हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि बाहर से और फोर्स लगाई जा रही है प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए तमाम संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी इसके अलावा होटल ढाबों आदि पर भी समय-समय पर चेकिंग चलती रहेगी उन्होंने कहा हमें शासन से जो इनपुट मिले हैं उसके आधार पर पुलिस कार्य कर रही है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार की देर शाम बिना अनुमति के जो विरोध प्रदर्शन हुआ है उसे जीडी पर दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही है जो चेहरे और जो नाम सामने आएंगे उनके विरुद्ध कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी पत्रकार वार्ता में उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने शांति व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की है ।
मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट
Post a Comment