निघासन-खीरी।तहसील क्षेत्र के मिर्जागंज में वित्तविहीन डीएलएड शिक्षक संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर सीतापुर आंख अस्पताल के कैंप आर्गनाइजर संतोष कुमार की टीम जिसमें डॉक्टर समाप्ति डॉक्टर मोहित पैरामेडिकल नैन्सी प्रीति पाल सुभांगी मोहम्मद सैफ अवध किशोर दिवाकर मिश्रा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष शाह नवाज़ खान ने बताया कि कैंप में 167 लोगों की जांच हुई जिसमें से मोतियाबिंद ऑपरेशन के 56 मरीज भर्ती हुए जिनको हॉस्पिटल भेजा गया। इस दौरान हकीउल्ला खान दीपांशु शुक्ला, जेबा उस्मानी, आरिफ बेग नज़ीउल्ला, जियाउल्ला इरफान खान इम्तियाज़ बेग प्रधान मुन्ना खान अलीउल्ला खान आदि मौजूद रहे।
निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट
إرسال تعليق