समाजसेवी ने महिलाओं को बांटी शॉल


निघासन-खीरी।क्षेत्र के गांव बरोठा में युवा समाज सेवी ने लगभग 180 बिधवा महिलाओं को शाल वितरण किया। कड़ाके की ठंड व शीत लहर को देखते हुए ग्राम पंचायत बरोठा की शिवरानीए कलावतीए जगरानाए शान्ती देवीए शायदाए शाबिराए खारून निशाए सीता देवीए चन्द्राए मंजूए विद्या वतीए कन्या देवीए नन्दरानीए सहित 180 विधवा महिलाओं को समाजसेवी चन्द्रहास राज ने शाल वितरित की है। इस दौरान डा० मूलचन्दए राजेंद्र भार्गवए भरोसे भार्गवए मुकेश लोधीएरामजीवन लोधीएतेज प्रकाशए आशाराम भार्गवए राजाराम भार्गवए रामचंद्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post