अखिल सहित चार अन्य बने अवध प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य


मोहम्मदी खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अवध प्रान्त के अयोध्या में आयोजित 59 वॉ प्रांतीय अधिवेशन में नई प्रान्त कार्यकारिणी की घोषणा की गई | जिसमे मोहम्मदी के  अखिल तिवारी अभय ,अमन ,अंकित,  मीनाक्षी  को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौपी गई जिसमे अखिल तिवारी  वही.2016 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय है वह मोहम्मदी के नगर मंत्री से लेकर जिला महाविद्यालय कार्य सहप्रमुख तक जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके लिए मोहम्मदी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم