मंत्री के बाद एसडीएम को भी पुनः मिली गंदगी, कार्रवाई के लिए लिखा पत्र


मोहम्मदी-खीरी। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।जिसमें भीषण गंदगी ठंड के कहर के बावजूद प्रसव कक्ष में खिड़कियों के शीशे टूटे मिलने से कमरे में पहुंच रही।ठंडी हवा को देखकर नाराजगी जताई।वही चिकित्सा अधिकारी एवं डीएम को लिखा पत्र।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम स्वाति शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रातः औचक निरीक्षण किया। जिसमें भीषण गंदगी पाई गई। प्रसव कक्ष की खिड़कियों में शीशे टूटे मिले जिससे बढ़ती ठंड में बाहर की हवा अंदर प्रवेश हो रही थी।जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना प्रसव के दौरान होने की संभावना थी।कुछ दिन पूर्व मंत्री सुरेंद्र बाल्मीकि ने सीएससी का औचक निरीक्षण किया था।भीषण गंदगी देख भड़क गए शासन को लापरवाही एवं गंदगी के विषय में पत्र भी लिखा।उसके बावजूद कोई भी सुधार होते नहीं दिखाई पड़ा।एसडीएम ने अधिकारियों की फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सुधार करने की बात कही वहीं पत्र के माध्यम से बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें खिड़कियों में शीशे लगवाने के लिए कहा गया था। परंतु कोई भी उस पर ध्यान नहीं दिया गया।उपजिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अधिकारी को पत्र भेजकर भीषण गंदगी और प्रसव कक्ष में टूटी खिड़कियों के शीशे ठीक कराने की कार्रवाई करते हुए पत्र भेजा है।एसडीएम स्वाति शुक्ला इस संबंध में बात की तो बताया पुनः लापरवाही करने वाले विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी अगर सुधार नहीं हुआ तो।

मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم