बिजली चोरी करने वालों पर चला विभाग का डंडा


मोहम्मदी खीरी । उपखंड अधिकारी जगदीश कुमार सिंह ने बताया के अधिशासी अभियंता अताउल जफर के निर्देश में बस्तौली अमीर नगर अवर अभियंता आरके वर्मा द्वारा विद्युत बिल बकाया के अंतर्गत बिल न जमा होने पर कनेक्शन काटे गए थे ,परंतु अवर अभियंता व विद्युत टीम द्वारा गांव बस्तौली के काटे गए कनेक्शनों की जांच की गई ,और विद्युत बिल न जमा होने पर कनेक्शन काटे गये वही बगैर बिल जमा किए 20 कनेक्शन जुड़े पाए गए जिसमें 138 बी धारा के अनतर्गत.20उपभोक्ताओं के विरुद्ध कोतवाली मोहम्मदी मे रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी गयी है ,जिनमे राम सिंह ,गोपाल सैदापुर ,रमेश बस्तौली ,सहीम ,शकील, नवीस, महमदपुर अमीनगर ,प्रताप सिंह मढिया ,रजनीश मगदापुर ,प्रताप सिंह मढिया सहित रजवा पुर के गांव के उपभोक्ताओं पर कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर दी गई है ,इस संबंध में अधिशासी अभियंता अताउर जफर ने कहा कि विद्युत बिल न जमा करने की स्थिति विझुत विभाग  द्वारा कनेक्शन काटे गए थे परंतु इन लोगों के कनेक्शन जुड़े पाए गए इसकी भी जांच कराई जा रही है कि विभाग के किस कर्मचारी की शरारत या लालच के अंतर्गत यह कृत्य किया गया है ऐसा अगर जांच में कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उपभोक्ताओं के साथ-साथ कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट


Post a Comment

Previous Post Next Post