तौल बाबू को किया निलम्बितए ठेकेदार पर जुर्माना


निघासन-खीरी।सरयू सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने मिल के कर्मचारियो पर कार्य के प्रति लापरवाही करने पर तौल लिपिक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया व ठेकेदार पर जुर्माना गन्ना पर्यवेक्षक का एक दिन के वेतन कटौती का आदेश दिया।इसके अलावा मुख्य गन्ना विकास अधिकारी को नोटिस दिया है।तथा छोटे किसानों पहले पर्ची जारी करने के दिशा निर्देश दिये हैं। सरयू सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुशील कुमार गौड़ ने बड़ी कार्यवाही करते हुये गजियापुर के ठेकेदार पर गन्ना क्रय केंद्र पर समय से गाड़ी उपलब्ध न कराने पर आठ हजार का जुर्माना व मंझरा पूरब के ठेकेदार पर गन्ना सेंटर पर गाड़ी न उपलब्ध कराने पर पांच हजारए बेलापरसुवा के गन्ना ढुलाई ठेकेदार पर पैंतीस सौ का जुर्माना लगाया है। वही  नरेंद्र नगर बेली के तौल बाबू धर्मेन्द्र कुमार को इण्डेट रजिस्टर को अपडेट न करने पर तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये है। वही गन्ना पर्यवेक्षक का एक दिन का वेतन की कटौती करने के आदेश देते हुये छोटे किसानो की पर्ची पहले जारी करने के निर्देश दिये है वही निरीक्षण के समय जसनगर गन्ना क्रय केंद्र के तौल बाबू को अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है।वही सभी गन्ना पर्यवेक्षको की मीटिग में गन्ना क्रय केंद्रों पर किसी भी दशा में अवशेष न रहने पाये।चीनी मिल में लेखा विभागएसेल आफिस तथा गन्ना विभाग के कई बाबू व लिपिको का स्थानान्तरण किये गये है।तथा मुख्य गन्ना विकास अधिकारी को भी नोटिस दी गयी है।अब तक की गयी इस  कार्यवाही से चीनी मिल के अधिकारियो व कर्मचारियोए गन्ना पर्यवेक्षक व ठेकेदारो समेत तौल बाबूओ में हडकंप मचा हुआ है।वार्ता के दौरान चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने बताया कि यदि किसी भी गन्ना क्रय केंद्र के तौल बाबू व गन्ना ढुलाई ठेकेदार की कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मिल के प्रधान प्रबंधक द्वारा की गयी कार्यवाही को चीनी मिल के किसानो ने काफी सराहा है।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم