जनजागरण अभियान के तहत हुई बैठक


निघासन-खीरी।भाजपा युवा नेता सांसद पुत्र आशीष मिश्रा मेनू ने विधानसभा क्षेत्र के गांव पतियाएमुर्गहा मेंनागरिकता संशोधन अधनियम2019 जनजागरण अभियान के बारे में मंडल के सेक्टर पतिया में बैठक हुई।कार्यक्रम में पहुंचे मोनू ने लोगों को समझाते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन अधनियम 2019 की जरुरत ही नहीं पड़ती अगर देश का   धार्मिक आधार पर बंटवारा न हुआ होता।कांग्रेस की नीतियों के कारण ही देश का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ।1950 में हुए नेहरू लियाकत समझौते के अनुसार दोनो देश अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करेंगे और उन्हें अपने धर्म के सम्मान और रक्षा की पूरी छूट दी जायेगी।लेकिन पाकिस्तान में ये समझौता पूरी तरह फेल हो गया।1947 में पाकिस्तान में जहां अल्पसंख्यकों की संख्या 23 थी वो 2011में मात्र 3ण्7ःरह गई।इस लिये पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रुप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों हिंदूए सिखएबौद्धए जैनएपारसीए ईसाईए के हितों की रक्षा के लिये नागरिकता ;संशोधनद्धअधनियम 2019 लाया गया।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता समेत काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم