शाश्वत हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने दबोचा



मोहम्मदी-खीरी। शाश्वत रस्तोगी हत्याकांड के इकलौते अभियुक्त को पुलिस ने आज प्रातः सीसी टीवी कैमरे की फुटेज से शिनाख्त के आधार पर दबोच लिया। वही मृतक के चाचा राम मोहन के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि मृतक के द्वारा उसके पिता को गाली दी गयी थी। जिस कारण हमने गोली मार दी। रविवार को दिन.दिहाड़े भरी बाजार में शाश्वत रस्तोगी पुत्र स्व0 किशन रस्तोगी को उसकी सरार्फा दुकान पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सनसनी खेज दिन.दिहाड़े हत्या कांड से मार्केट में दहशत सी फैल गयी थी। आज मृतक का अन्तिम संस्कार हो जाने के उपरान्त उसके चाचा भाजपा नेता राम मोहन रस्तोगी पुत्र स्व0 ओम प्रकाश रस्तोगी के द्वारा मुकदमा लिखे जाने को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि पांच जनवरी को दोपहर दो बजे वो अपनी सरार्फे की दुकान से घर जा रहा था तो रास्ते मे देखा कि वैभव शुक्ला पुत्र महेन्द्र शुक्ला निवासी मोहल्ला बाजारगंज निकट कन्यापाठ शाला मोहम्मदी शाश्वत को दुकान पर खड़ा गाली.गलौज कर रहा था। शाश्वत दुकान के अन्दर कुर्सी पर बैठा था मेरे देखते ही देखते वैभव शुक्ला ने तमंचा निकाल कर शाश्वत के गोली मार दी और तमंचा हवा में लहराता हुआ गालियां और धमकी देता हुआ चला गया। वो शाश्वत को अस्पताल लेकर गये जहां से उसे शाहजहांपुर ले जा रहा था कि रास्ते में शाश्वत की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम एवं आज अन्तिम संस्कार के उपरान्त इस सनसनी खेज हत्या कांड का मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी गयी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट


Post a Comment

أحدث أقدم