एजेंसी मालिक ने की बदसलूकी, पीड़ित ने लगाई गुहार


ईसानगर खीरी। ईसानगर क्षेत्र के एक किसान को जिला मुख्यालय पर स्थित अजमानी पॉवर ट्रेक एजेंसी पर पुराना ट्रैक्टर लेना तब मुसीबत का सबब बन गया जब एजेंसी मालिक ने किसान को जलील कर एजेंसी से भगा दिया। जिससे आहत किसान ने सदर कोतवाली में  तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पोखरा निवासी किसान अवधेश कुमार पुत्र बच्चूलाल ने सदर कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया कि करीब एक माह पहले जिला मुख्यालय पर अजमानी पॉवर ट्रेक एजेंसी पर 187000 रुपये नकद देकर पुराना ट्रैक्टर खरीद था। इस दौरान एजेंसी मालिक निर्भय सिंह अजमानी ने किसान से यह वादा किया कि एक माह में उक्त ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन तुम्हारे नाम करवा दिया जायेगा। अगर नहीं हो पायेगा तो ट्रैक्टर वापस करके अपने रुपये वापस ले जाना। जो ट्रैक्टर तुम ले रहे हो वह ट्रैक्टर तहसील धौरहरा क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर जंगल मटेरा निवासी राममनोहर पुत्र सुकई के नाम है। एजेंसी मालिक की बातों में आकर अवधेश ने ट्रैक्टर खरीद कर अपने काम मे व्यस्त हो गये। इस दौरान  ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन अपने नाम करवाने के लिए वह कई बार एजेंसी गये पर जब रजिस्ट्रेशन इनके नाम नहीं हो पाया तब अवधेश ने बगैर रजिस्ट्रेशन ट्रैक्टर न लेने की बात कह एजेंसी मालिक से ट्रेक्टर वापस लेकर अपने रुपये देने की मांग की। जिसपर निर्भय सिंह उस पर उखड़ते हुए बेइज्जत कर ट्रैक्टर एजेंसी पर ही खड़ा करवाकर किसान को भगा दिया। जिससे आहत होकर किसान अवधेश कुमार ने सदर कोतवाली में एजेंसी मालिक के ख़िलाफ़ तहरीर देकर कार्यवाही कर अपने खून पसीने से कमाई कर दिए गए 187000 रुपये वापस दिलवाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि उक्त किसान को कबतक न्याय मिलेगा। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post