मजदूरी करने गए दो युवकों की मौत


निघासन-खीरी। जिसने यह बहुमूल्य जिंदगी पाई है उन सभी व्यक्तियों को पेट पालने के लिए मानसिक और शारीरिक कार्य करना पड़ता है पर गरीबी और बेबसी की जिंदगी गुजारने वाले परिवारों पर बीते गुरुवार को कहर टूट पड़ा ।दोनो मृतकों के परिवारों में मातम छा  गया ।तकरीबन एक महीने पूर्व 11दिसम्बर 2019 को बनारस और राजेश कई अन्य साथियों रामलखन ,रिंकू ,विमलेश ,दिनेश के साथ मजदूरी करने के लिए अलग अलग गांवों से निकले थे एक महीने बाद खिचड़ी भोज में परिवार के साथ शामिल होने के लिए सारे साथी बीते गुरुवार को जल्द घर पहुचने की आस से रामघाट जिला अलीगढ़ से नरौरा तक पिकअप से रवाना हो लिए अचानक रामघाट थाने के पास पिकअप ट्रक से टकरा गई ।जिसमें रामलखन, रिंकू, विमलेश,बनारस, दिनेश सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए आनन फानन में पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । इस हादसे की सूचना परिवार वालो को तब  तक नही दी गई जब तक सभी चोटिल की हालत में सुधार ना आ जाए पर इसी बीच घायलों में शामिल बनारस पुत्र मदनलाल उम्र 18 वर्ष निवासी शाह पुर पढुआ ,राजेश कुमार पुत्र भरोसे बेलावापुरवा पढुआ चौकी क्षेत्र के दोनो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों को सदमा हो गया क्योंकि बेफिक्र परिजन अपने लाडलो का इंतजार बेसब्री कर रहे थे पर कुदरत के खेल ने उनके इंतजार को और जख्म देकर चला गया ।बीते शुक्रवार को देर रात दोनों का शव अलग अलग गाँवो में पहुचा ।बिलखते परिजनों की चीख पुकार सुनकर पूरे गांव में मातम फैल गया।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट


Post a Comment

Previous Post Next Post