प्रकाश पर्व पर निकाली शोभायात्रा


निघासन-खीरी।सिख धर्मगुरू गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निघासन गुरूसिंह सभा गुरुद्वारे से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।जिसमें इलाके के हजारों सिख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पैदल, चारपहिया,दोपहिया गाड़ियों और ट्रैक्टर-ट्रालियों से भजन-कीर्तन के साथ सभी श्रद्धालुओ कस्बे के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए लुधौरी तक गई जहाँ उनका स्वागत जल पान कराया।बाबा दीप सिंह अखाड़ा महंगापुर के जत्थे ने करतब दिखाया।
सिखों के दसवे गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354 वी जयंत्री के मौके पर कस्बा निघासन गुरुद्वारे में इससे पहले अखंड पाठ शुरू किया गया। वहां अरदास करके हुकुमनामा लेकर खूबसूरती से सजी गाड़ी में गुरू ग्रंथ साहिब को आसीन कराया गया। पंचप्यारों की अगुआई में निकले नगर कीर्तन में तमाम महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर व पानी छिड़ककर रास्ता साफ किया। रागी जत्थे के सबद कीर्तन के साथ यहां से निकला नगर कीर्तन बसों, चारपहिया,दोपहिया गाड़ियों और ट्रैक्टर-ट्रालियों से पहुँच कर हजारों श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। इस दौरान कई जगह इसका भव्य स्वागत हुआ। लुधौरी संगत ने स्वागत करते हुए सभी को फल और मिठाइयां आदि खिलाई गईं। रागी पालकी जत्थे ने कीर्तन गाया। इस दौरान दलजीत सिंह राजू,सुखविंदर सिंह बाबू, सुखदेव सिंह,नछत्तर सिंह, मुख्तार सिंह, जसपाल सिंह पल्ला,जरनैल सिंह,जसवंत सिंह, मक्खन सिंह और सुरजीत सिंह आदि शामिल हुए।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट  

Post a Comment

Previous Post Next Post