हिन्दू युवा वाहिनी ने जलाया पाकिस्तान का पुतला


लखीमपुर-खीरी। हिन्दू युवा वाहिनी लखीमपुर के पदाधिकारियों ने रविवार को जिलाध्यक्ष शिवम सहगल  के  नेतृत्व में ननकाना साहब गुरुद्वारा पर हुए हमले की निंदा करते हुए सदर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। पुतला दहन करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सिख गुरुओ का योगदान इस देश और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोपरि रहा  जिस तरीके से पाकिस्तानियो के द्वारा गुरुद्वारा पर हमला करके ये कहा कि हम गुरुद्वारा तोड़कर मस्जिद बना देंगे। उससे साफ हो गया कि पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक समाज को किस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है इसीलिए मोदी ने नागरिकता बिल लाकर देश हित मे फैसला लिया है। हम हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पाकिस्तानियो के चेतावनी देते है कि तुम गुरुद्वारा तो नही तोड़ पाओगे हां अगर भारत के लोगों ने जिस दिन ठान लिया। उस दिन पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा। कार्यक्रम में संगठन के जिला महामंत्री अंजनी धवन जिला उपाध्यक्ष देव जुनेजा अनिकेत अवस्थीए गौरव गुप्ताए राहुल मिश्राएसुरज गुप्ताए मयंक बाजपेई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे़।

Post a Comment

Previous Post Next Post