22 से 31 जनवरी के मध्य संपादित होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं: डीआईओएस


लखीमपुर खीरी। सचिव, माध्यामिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज व अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज से प्राप्त प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 आरके जायसवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अन्र्तगत आने वाले इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक (मुख्य परीक्षा-2020 में वंचित रह गये छात्र-छात्राओं के लिए एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए एवं छूटे हुए विद्यालयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं परीक्षक भेजकर सम्बन्धित विद्यालयों में ही तथा वंचित परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षायें जनपद मुख्यालय पर राजकीय इण्टर कालेज में तथा राजकीय इण्टर कालेज के न होने पर ख्याति प्राप्त अशासकीय विद्यालय में 22 जनवरी से 31 जनवरी 2020 के मध्य संपादित की जायेगी। इस संदर्भ में छूटे हुए छात्र व छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post