मोहम्मदी-खीरी। पुराने हनुमान मन्दिर के पुर्न निर्माण कर भव्यता देने के उपरान्त प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी पूजन कार्य 18 जनवरी से काफी बड़े स्तर पर आयोजित किये जा रहे है जो तीन दिन 20 जनवरी तक चलेगे। 18 जनवरी को गोमती नदी के इमलिया घाट मियांपुर से जल यात्रा शुरू होगी और 20 जनवरी को श्री रामलीला मैदान से भव्य शौभा यात्रा शुरू होगी जो नगर में मुख्य मार्गो से होती हुई हनुमान मन्दिर पहुंचेगी। जहां मुर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा व पूजन आदि होगा।
उक्त आश्य की जानकारी देते हुए हनुमान मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ने बताया कि नवीन हनुमान मन्दिर में मूर्तियो के प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन कार्य 18 जनवरी से शुरू हो जायेगा। 18 जनवरी को गोमती नदी के इमलिया घाट मियांपुर से प्रातः नौ बजे जलयात्रा शुरू होगी जो मियांपुर के मेला मैदान तक पद यात्रा तदुपरान्त वाहनो से नगर के लिये प्रस्थान होगा और मन्दिर पर आकर उसका समापन होगा। तत्पश्चात मन्दिर परिसर में पूजन कार्य शुरू होगा जो रात्रि आठ बजे तक चलेगा। इस जल यात्रा का शुभारम्भ 101 शंखो के शंखनाद से होगा। यात्रा में ब्रास बैण्ड, डीजे भी रहेगा। 19 जनवरी को मन्दिर परिसर में पूजन कार्य प्रतः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक होगा पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक विद्धतजन सम्मान के अन्तर्गत क्षेत्र प्रमुख पुरोहितो, मन्दिर के पुजारियो आदि का सम्मान किया जायेगा। तत्पश्चात के प्रमुख कारीगरो का सम्मान होगा। 20 जनवरी को प्रातः आठ बजे मन्दिर परिसर में पूजन कार्य शुरू होने के उपरानत मेला मैदान से भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ होगा। ये शोभा यात्रा रामलीला गेट, बस स्टेशन, बरबर चैराहा, अस्पताल रोड होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ श्री हनुमान मन्दिर पर शोभा यात्रा का समापन होगा। तत्पश्चात मन्दिर परिसर में मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा पूजन आदि कार्य सम्पन्न होगा। 21 जनवरी को हनुमान मन्दिर परिसर के द्वितीय तल सत्संग भवन में श्री अंजनी शरण जी के श्रीराम कथा अपरान्ह दो बजे से सांय पांच बजे तक होगी। अध्यक्ष श्री रस्तोगी ने नगर व क्षेत्र वासियो से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
मोहम्मदी से मो0 इलियास की रिपोर्ट
Post a Comment