उ0प्र0 जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न


लखीमपुर-खीरी। आज दिनांक 23/01/2020 को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ लखीमपुर खीरी की जिला इकाई की बैठक  श्याम काम्पलैक्स एल आर पी रोड छाउछ लखीमपुर मे जिला अध्यक्ष एकता मिश्रा की की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिला इकाई  में  रिक्त पदों पर  पदाधिकारियों के  चयन की प्रक्रिया को जिला कार्यकारिणी की सर्व सम्मति से पूर्ण किया गया  जिसमें  जिला उपाध्यक्ष  पद पर  सुषमा गुप्ता  महिला उपाध्यक्ष गीता देवी  जिला मंत्री   राम प्रकाश त्रिवेदी  संयुक्त मंत्री पद पर देवेश मिश्रा व राकेश कुमार वर्मा,  जिला प्रचार मंत्री के रूप में राजकुमार को पद की शपथ दिलाई गई।  इसके साथ  अभी हाल में फूलबेहड़ इकाई  में निर्वाचित अध्यक्ष श्री  हरबंस लाल तथा मंत्री आदित्य गुप्ता को बैठक में उपस्थित सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी । बैठक को मंडल महामंत्री ने संबोधित करते हुए विनोद मिश्रा ने कहा सभी पदों पर चयनित पदाधिकारियों को शुभकामना व बधाई दी उन्होंने कहा कि यह दायित्व संगठन ने दिया है और संगठन के प्रति निष्ठा और कर्तव्य बोध हमेशा पदाधिकारी के हृदय में रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि शिक्षक हितों में अभी लेखा विभाग के अधिकारियों से बात करके जीपीएफ के ऑनलाइन नहीं किया जाए नहीं किया गया है जिसे तत्काल ऑनलाइन किया जाए तथा जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापकों के पदों पर पदोन्नति नहीं की गई है जिसे तत्काल वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति की जय जिलाध्यक्ष एकता मिश्रा ने भी सभी पदाधिकारियों को बधाई दी वाह शिक्षक हितों के लिए सदैव कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए प्रोत्साहित किया बैठक का संयोजन जिला महामंत्री संतोष कुमार भार्गव ने किया।बैठक में जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री तथा कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post