पं0 दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन


ईसानगर/धौरहरा-खीरी।विकासखंड धौरहरा के न्याय पंचायत सरसवा के रसूलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविरध् मेले का आयोजन किया गया।  पशु आरोग्य मेले का आयोजन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ टीण् केण् तिवारी की देखरेख में हुआ। पशु शिविरध्मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान शशि शेखर ने गो माता का पूजनएपंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करके किया। शिविर में आये पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने पशुओं के प्रजनन तथा नस्ल सुधार के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के पास आजीविका के क्रम में पशुपालन का एक विशेष महत्व है जिसके तहत अब प्रत्येक किसान दुधारू पशुओं का पालन कर अधिक लाभ उठा सकते हैं। डॉ अवधेश वर्मा ने पशुपालको को पशुओ के ठंड से बचाव एवम पशुओ को ठंड में दिए जाने वाले चारे के बारे में जानकारी दी। डॉ जितेंद्र मनी त्रिपाठी ने पशुपालको को पशुपालन विभाग द्वारा पशुओ में लगाए जाने वाले टीकाकरण के विषय मे जानकारी दी डॉ राकेश वर्मा ने हरे चारे एवं सन्तुलित पशु आहार के साथ साथ नवजात शिशुओं के रख रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में आये कुल 435 पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा की गई। पशुओ की चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ प्रदीप कुमार एडॉ अवधेश वर्मा एडॉ राकेश कुमार वर्माए डॉ जितेंद्र मणि त्रिपाठीएने पशु औषधिक महादेव राणाए पशुधन प्रसार अधिकारी  सुधीर कुमार वर्माएवीरेंद्र वर्माएगिरिराज सिंहएचरण सिंह तोमरए चतुर्थ श्रेणी संतोषए विजय यादवएरवींद्र सिंह एश्रीपाल एएवं पैरावेट पंकजएविनोदएहरिओमएविमलेशए के सहयोग से किया। डॉ मुकेश गुप्ता उपमुख्यपशुचिकित्सा धिकारी धौरहरा ने मेले में उपस्थित मुख्य अतिथि एसभी सम्मानित सभ्रांत नागरिको पशुपालको एअधिकारियोए कर्मचारियों एवम सभी पैरावेटध्पशुमित्रो का मेला सकुलश सम्पन्न कराने मे किये योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट 

Post a Comment

أحدث أقدم