आबादी मे मगरमच्छ आने से मची अफरा तफरी


ईसानगर-खीरी। रमियाबेहड़ इलाके के पारस पुरवा में रविवार की दोपहर मगरमच्छ के आबादी में घुस जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई।ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर कर्तानिया घाट ले जाकर छोड़ दिया।

इलाके के पारस पुरवा गांव में डॉ हंसराज का मकान है। भारी बरसात में नदी के उफनाने का चलते कही से एक मगरमच्छ बस्ती में घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ डॉ हंसराज के घर मे घुसने की कोशिश कर रहा था तभी वहां पर मौजूद लोगों ने देख लिया।

इधर मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर गांव वालों को लगी तो पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी आनन फानन में सूचना वन विभाग के रेंजर अनिल शाह को दी। जिसपर रेंजर समेत फारेस्ट दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह, लतीफ व ब्रजेश शुक्ला मौके पर पहुँच गए।

वन दरोगा ऋषभ ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया है।जिसे बहराईच रेंज के कर्तानिया घाट में छोड़ा जाएगा।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post