पुलिस की सक्रियता से चोरी होने से बची


निघासन-खीरी। पुलिस की सक्रियता से गांव में चोरी की वारदाते होते होते बची, क्षेत्र के गांव लुधौरी में पुलिस शनिवार रात करीब एक बजे गश्त करते हुए पहुंची। वहां पर चार पांच लोग संदिग्ध अवस्था में दिखाई पडे।

पुलिस ने उनको दौड़ाया लेकिन गन्नें के खेत में पानी अधिक होने के कारण पुलिस को चोर चकमा देने में सफल रहे। दरोगा सुनील कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ के साथ लुधौरी क्षेत्र में गश्त के लिए गए थे।

रात करीब एक बजे बिहारी पुरवा गांव में भ्रमण करने के बाद पुलिस की जीप जब लुधौरी से पुरैना जाने वाले मार्ग पर पहुंची तो वहां पर पांच.छह लोग संदिग्ध खड़े दिखाई पड़े। पुलिस ने जीप रोंककर उनसे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग लिए।

पुलिस ने भी उनका पीछा किया। पुलिस को आता हुआ देखकर चोर पड़ोस के गन्नें के खेत में जा छिपे। चलहकदमी सुनकर ग्राामीण भी आ गए। उनकी मदद से पुलिस ने गन्नें के अंदर घुसीए लेकिन पानी अधिक होने के कारण चोर फरार हो गए।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم